6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

नागौर

Nagaur patrika…दीपोत्सव का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में हलचल, दुकानों पर सजे सामान…VIDEO

नागौर. दीपावली नजदीक आने के साथ ही बाजार का रंग अब बदलने लगा है। इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों के साथ ही नए रेडीमेड गारमेंड्स व डिजाइनदार ज्वेरी भी बाजार में नजर आने लगी है। विशेषकर दीपोत्सव के पर्व को ध्यान में रखते हुए अंगूठे के बराबर आकार में चांदी से बने गणपति, कुबेर एवं लक्ष्मी आदि की […]

Google source verification

नागौर. दीपावली नजदीक आने के साथ ही बाजार का रंग अब बदलने लगा है। इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों के साथ ही नए रेडीमेड गारमेंड्स व डिजाइनदार ज्वेरी भी बाजार में नजर आने लगी है। विशेषकर दीपोत्सव के पर्व को ध्यान में रखते हुए अंगूठे के बराबर आकार में चांदी से बने गणपति, कुबेर एवं लक्ष्मी आदि की प्रतिमाओं के साथ ही इनके सिक्के एवं लॉकेट दुकानों में सजा दिए गए हैं।
बाजार में अभी तक दुकानों के अंदर रहने वाले सामान अब बाहर सजने लगे हैं। बाजार में ग्राहकों की बढ़ती भीड़ के चलते अब दुकानदारों में भी विभिन्न प्रकार के उत्पादों से अपनी दुकानों को सजाने का काम तेजी से शुरू कर कर दिया है। इलेक्ट्रानिक्स सामानों में फ्रिज, एलईडी एवं मोबाइल की शृंखलाओं के बैनर, पोस्टर भी विशेष छूट के साथ नजर आने लगे है। इसमें किसी दुकान पर इलैक्ट्रानिक आइटम की भरमार है, तो किसी दुकान में गुलदस्तों की पूरी शृंखला सजी हुई है। किले की ढाल का बाजार तो इलेक्ट्रानिक सामानों में फ्रिज, एलईडी सहित विभिन्न उत्पादों से अब सजा बाजार का रंग अब निखरा नजर आने लगा है। दुकानदारों में रेडीमेड गारमेंड्स के व्यवसायी अजय का कहना है कि टीशर्ट से लेकर जींस, सामान्य पैंट शर्ट के साथ ही कई रंगों में नई शर्टों की पूरी शृंखला है। हालांकि अभी तक कपड़ों में कोई आफर तो नहीं है, लेकिन फिर भी नए फैशनेबल अंदाज के रेडीमेड कपड़ों में जयपुर से लेकर मुंबइया फैशन तक के कपड़े पूरी तरह से उपलब्ध हैं। इसके साथ मोबाइल भी नए अपग्रेड वर्जन में दस से हजार से लेकर अधिकतम रेंज तक उपलब्ध हैं। इसमें भी विभिन्न कंपनियों की ओर से विशेष ऑपर भी दिए जा रहे हैं। किले की ढाल एवं दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में मोबाइल शॉप पर अब खरीदारों की खासी चहल-पहल होने लगी है। इसमें भी कुछ दुकानदारों की ओर से एक्सचेंज ऑफर भी रियायती दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि दीपावली पर कारोबार बेहतर हो सके।