18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Video : मेड़ता में भाजपा कार्यकर्ता बोले – चाहिए पढ़ा लिखा विधायक पैराशूट प्रत्याशी नहीं

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Google source verification

मेड़ता सिटी. शहर के सोनी चौक स्थित सेन भवन में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मंगलवार शाम हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने मेड़ता के लिए घोषित हुए प्रत्याशी का खुलकर विरोध किया। उनका कहना था कि हमने यह कहा था, कि हमें ऐसा विधायक चाहिए जो पढ़ा-लिखा हो, क्षेत्र के विकास की बात अपनी पहल पर करना जानता हो, मगर फिर से हमें एक बार असफलता का मुंह देखना पड़ा और एक ऐसा प्रत्याशी थौंप दिया गया जो निश्चित रूप से विधायक कहलाने के लायक नहीं है। हम भाजपा के मतदाता और कार्यकर्ता इतने हताश हो गए है कि हमारे पास आक्रोश जाहिर करने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है।


फिर हमें निराश होना पड़ रहा है
आम मतदाता ऐसा प्रत्याशी स्वीकार नहीं कर सकता तो हम भाजपा के कार्यकर्ता ऐसे प्रत्याशी को कैसे स्वीकार कर सकते हैं। पार्षद महेंद्र शर्मा ने कहा कि बड़ी विडम्बना की बात है, कि इस बार फिर हमें निराश होना पड़ रहा है। सुखाराम नेतडिया और वर्तमान प्रत्याशी दोनों में कोई अंतर नहीं है। जिस प्रत्याशी को टिकट मिला उसे पार्टी में भी कोई नहीं जानता तो आम कार्यकर्ता को साथ लेकर चलने का सपना कैसे पूरा होगा। अब हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर तय करना है, कि आगे क्या करना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पार्टी में आम कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी गई तो हमें इस्तीफा देना भी मंजूर है। उन्होंने एक पत्र लहराते हुए कहा कि मैं अपना इस्तीफा साथ लेकर आया हूं।


बॉयोडेटा भेजे वह रह गए, पैराशूट प्रत्याशी आ गए
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि टिकट के लिए दावेदारी जताने वाले करीब 13 कार्यकर्ताओं ने अपने बॉयोडेटा पार्टी को भेजे थे। जिनको लेकर सर्वे भी हुआ था। मगर एक बार फिर मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के लिए पैराशूट प्रत्याशी थोंप दिया गया। ऐसे में धरातल पर कार्य करने वाले दावेदारी जता रहे कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी। वहीं बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पैराशूट प्रत्याशी थोंपा गया है, तो हम पैराशूट को कैंची से काट भी देंगे।