नागौर. हनुमान बेनीवाल से जब मेरी बात हुई तो हमने उनको कहा, राजनीति में कोई दुश्मनी नहीं होती। नागौर का अपना अलग योगदान रहा है देश की राजनीति के अंदर। आपके और ज्योति मिर्धा के संबंध अच्छे बनने चाहिए। पुरानी बातें भूलों, नया चैप्टर शुरू करो। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को नागौर में पशु प्रर्दशनी स्थल पर नागौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉॅ. ज्योति मिर्धा के समर्थन में आयोजित रैली में यह बात कही।
…भविष्य उज्जवल हो जाता
गहलोत ने कहा,‘ मैं था ,सचिन पायलटजी, रघु शर्मा आदि चार पांच लोग थे। हमने खूब कोशिश की समझाने की। हमने कहा कि ये सब बातें बंद करो और एक नया चैप्टर शुरू करो।’ बीजेपी देश को बर्बाद कर रही है, लोकतंत्र खतरे में है, यह सब बातें समझाई मैंने उनको। आप सब जानते हो हनुमान बेनीवाल है वो, समझ सकता है क्या? समझ जाते तो उनका भविष्य उज्जवल हो जाता। युवाओं के साथ लेकर उन्होंने जो राजनीति शुरू की।
अब पछताएंगे जिन्दगी भर
गहलोत ने कहा, ‘वो (बेनीवाल)हमारी सरकार में भी आ सकते थे, मंत्री बन सकते थे। परंतु जिस प्रकार की उनकी नेचर है, उसमें आप समझ सकते हो कि उस व्यक्ति को हमने बहुत समझाने की कोशिश की। ज्योति मिर्धा से आपके संबंध ठीक कर लो, हमें खुशी होगी। तीन बार मैंने उनको कहा पर बाद में अमित शाह के और बीजेपी नेताओं के चक्कर में आकर, पता नहीं क्या उनको क्या झांसा दिया। झांसेबाज लोग हैं वो। बीजपी वाले झांसेबाज लोग ही है। झांसा देकर वो अपने साथ ले गए। अब पछताएंगे जिन्दगी भर।