5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने नागौर में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सरकार पूरे कर रही चुनावी वादे, नागौर में मीडिया को बताए विकास कार्य, वर्ष एक फैसले अनेक थीम पर प्रदर्शनी शुरू

Google source verification

नागौर. राज्य सरकार ने चुनावी वादोंं पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए सबसे पहले किसानों के हित में सहकारी बैंकों के समस्त पात्र किसानों के 30 नवम्बर 2018 तक के बकाया अल्पकालीन फसली ऋण पूरी तरह माफ किए हैं। जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बात कही। विश्नोई ने कहा कि सरकार ने लघु व सीमांत किसानों द्वारा भूमि विकास बैंकों एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों से लिए गए 2 लाख रुपए तक की सीमा के मध्य कालीन एवं दीर्घकालीन ऋण माफ किए हैं। केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से 6.523 करोड़ रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किए। फसली ऋण वितरण को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन पंजीयन एवं ऋण वितरण योजना 2019 शुरू की है।Ration shop remain open for month

बिजली दरों में 5 साल नहीं होगी वृद्धि विश्नोई ने कहा कि अगले पांच साल तक कृषि विद्युत कनेक्शनों पर बिजली की दरों में वृद्धि नहीं की जाएगी। फूड प्रोसेसिंग इकाइयां लगाने वाले किसानोंं को दस हैक्टेयर तक जमीन का लैण्ड यूज चैंज करने की आवश्यता समाप्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य की मंडियों में फल एवं सब्जी के क्रय पर 1.50 रुपए प्रति सैकड़ा की दर से संग्रहित किए जाने वाले उपभोक्ता प्रभार को समाप्त किया है। बेरोजगारी भत्ता देने के लिए फरवरी 2019 से मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना लागू कर शिक्षित बेरोजगारी भत्ता 5 गुना बढ़ाया है। सरकारी सेवाओं में 75 हजार भर्तियों के विरुद्ध 28 हजार 690 नौकरियां दी। ईडब्ल्यूएस में आठ लाख की आय की शर्त के अलावा अन्य शर्तें हटाने का ऐतिहासिक निर्णय लेने से लोगों को लाभ मिला है। low quality houses sold in nagaur

सांभर मामले की नहीं होगी पुनरावृत्ति विश्नोई ने कहा कि सरकार ने 46 लाख पेंशनर्स की वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपए वृद्धि की है। विशेष योग्यजनों की समस्याओं का समाधान करने हेल्प लाइन की स्थापना की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन व आशा सहयोगिन का मानदेय बढ़ाया गया है। एक सवाल के जवाब में विश्नोई ने कहा कि सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की मौत मामले में सरकार ने तत्परता दिखाते हुए कार्य किया है। यहां से बाहर जाने वाले नमक पर लगी रोक को लेकर चर्चा करेंगे। यदि पूर्व में संग्रहित नमक स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है तो उसके बाहर जाने पर लगी रोक हटाएंगे ताकि नमक व्यवसाय पर इसका असर नहीं पड़े। भविष्य में पक्षियों की मौत को रोकने के लिए निगरानी की व्यवस्था करवाएंगे।

सरकार को भेजी फसल खराबे की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि अवैध बोरवेल व कनेक्शन हटाए गए हैं अगर अभी भी कहीं कनेक्शन होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विश्नोई ने महिला सशक्तिकरण, वृद्धजन कल्याण, सैनिक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, ऊर्जा, सड़क विकास, पेयजल एवं जल संरक्षण, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों की जानकारी दी। ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे के मुआवजे संबंधी सवाल पर जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि रिपोर्ट सरकार को भिजवाई गई है। जल्द किसानों को मुआवजा भी मिलेगा। भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित ग्रामसेवक को एक ग्राम पंचायत में 22 साल तक रखने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो कार्रवाई होगी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

मंत्री ने नागौर जिले में विकास के लिए की गई बजट घोषणाएं व उपलब्धियां बताई। इससे पूर्व मंत्री विश्नोई ने पशु प्रदर्शनी स्थल पर वर्ष एक फैसले अनेक की थीम पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ कर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से तैयार नागौर दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया। जेएलएन अस्पताल में निरोगी राजस्थान विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इससे पहले सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। नागौर प्रधान ओमप्रकाश सैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत, नागौर के प्रभारी सचिव नरेशपाल गंगवार, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान समेत अन्य उपस्थित थे।