31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…विदेशी पर्यटकों की दिलचस्पी ने बढाई रामदेव पशु मेले की रौनक

नागौर. रामदेव पशु मेले का मैदान अब पूरी तरह से गुलजार हो चुका है। पशुओं की आवक के साथ ही विदेशी पर्यटकों की सैर ने मेले की रौनक बढ़ा दी है। पशु प्रतियोगिताओं में विदेशी पर्यटकों की दिलचस्पी के साथ ही मेले में भ्रमण के दौरान पशुपालकों से उनकी बातचीत के दृश्य नजर आने लगे […]

Google source verification

नागौर. रामदेव पशु मेले का मैदान अब पूरी तरह से गुलजार हो चुका है। पशुओं की आवक के साथ ही विदेशी पर्यटकों की सैर ने मेले की रौनक बढ़ा दी है। पशु प्रतियोगिताओं में विदेशी पर्यटकों की दिलचस्पी के साथ ही मेले में भ्रमण के दौरान पशुपालकों से उनकी बातचीत के दृश्य नजर आने लगे हैं। पशु मेले में गुरुवार को अश्व नृत्य प्रदर्शन के दौरान विदेशी पर्यटकों ने केवल इस पूरे कार्यक्रम को ही नहीं देखा, बल्कि इनके प्रतिभागियों के साथ अपनी सेल्फी खींची, और बातचीत भी की। विदेशी पर्यटकों की ओर से दोस्ताना अंदाज में बातचीत करने से पशुपालक भी मेले को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए।
वो वाउ, इट्स वैरी गुड हैल्थ वेलफेयर स्कीम……
पशुपालकों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी जानी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं
रामदेव पशु मेले में गुरुवार को विदेशी सैलानी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाई गई आईसीसी प्रदर्शनी में पहुंचे। यहां पर मिले जिला कार्यक्रम समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने विदेशी पर्यटकों से बातचीत करते हुए उनको विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। आस्ट्रेलिया से आए स्टीफन ने योजनाओं के बारे दिलचस्पी ली, और पूरी प्रदर्शनी को देखा। आईसीसी समन्वयक उज्जवल ने उनको पीएमएसएमए, आभा आईडी, रामाश्रय, फ्री मेडिसिन एण्ड फ्री मेडिकल इन्वेटीगेशन स्कीम के बारे में बताया तो स्टीफन ने कहा कि वाउ, इट्स वैरी गुड हैल्थ वेलफेयर स्कीम… इन दिस स्कीम हेव ए कैशलेश ट्रिटमेंट ऑफ पेशेंट। इस दौरान स्टॉल पर आए पशुपालकों को भी राज्य सरकार की ओर से संचालित जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, रामाश्रय योजना, आभा आईडी, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, टीबी मुक्त भारत अभियान तथा अंगदान महादान अभियान के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ तम्बाकू मुक्त जीवन जीने के प्रति भी प्रेरित किया गया।
विशेष नेत्र जांच शिविर
रामदेव पशु मेेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ डॉ. जुगलकिशोर सैनी के निर्देशन में लगी आईईसी प्रदर्शनी स्थल पर जिला अंधता निवारण समिति, साइट सेवर्स इंडिया व उरमूल खेजड़ी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विशेष नेत्र जांच शिविर में भी गत दो दिन में 70 से अधिक पशुपालकों की नेत्र जांच कर उन्हें लाभान्वित किया गया। यह शिविर आठ फरवरी तक मेला स्थल पर लगा रहेगा। शिविर में साइट सेवर्स इंडिया के जिला समन्वयक नित्यानंद राज तथा उरमूल खेजड़ी संस्थान के नेत्र सहायक देवाराम व विकास ने सेवाएं दी।
मेले में 4421 पशु पहुंचे
रामदेव पशु मेले में गुरुवार तक गोवंश 1762, भैंसवंश 97, ऊंट 2156 एवं घोड़े 406 पहुंच चुके हैं। अब तक कुल पशुओं की संख्या 4421 हो चुकी है।