13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

विडियो–नागौर लोकसभा सीट: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने 41,225 वोट से ज्योति मिर्धा को हराया

नागौर. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट पर 41,225 वोट से जीत दर्ज की।

Google source verification

नागौर. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट पर 41,225 वोट से जीत दर्ज की। बेनीवाल ने निकटतम प्रतिद्विन्दी भाजपा की प्रत्याशी डा. ज्योति मिर्धा को हराया। बेनीवाल सुबह मतगणना शुरू होने के साथ ही बढ़त बनाए हुए थे। जैसे- जैसे परिणामों का रूझान आने लगा बेनीवाल के समर्थकों में भी उत्साह बढ़ने लगा। दोपहर दो बजे के करीब उनकी जीत घोषित होने के साथ ही मतगणना केन्द्र के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। समर्थक हनुमान बेनीवाल की जीत के नारे लगा रहे थे। पटाखे फोड कर जीत का जश्न मनाया।

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सात चरणों में हुए मतदान के बाद चार जून मंगलवार को मतों की गणना शुरू हुई। नागौर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से नागौर, खींवसर, जायल व लाडनूं विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बीआर मिर्धा कॉलेज में , जबकि मकराना, परबतसर, नावां व डीडवाना क्षेत्र की मतगणना महिला महाविद्यालय में हुई। कुल 22 राउण्ड में मतगणना हुई।