29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

नागौर के इस शहर में नगर भ्रमण पर निकले श्याम बाबा, बाबा के भक्तों ने की अनूठी अगवानी , Video देखें जरूर

खाटू नरेश के जयकारों संग सैंकड़ों हाथों में लहराते निशान हर तरफ फूलों की वर्षा, कुछ ऐसा ही नजारा था नागौर जिले के पादूकलां में सोमवार को श्रीचारभुजा मंदिर से प्रारम्भ हुई खाटू श्याम की नगर भ्रमण यात्रा का।

Google source verification

खाटू नरेश के जयकारों संग सैंकड़ों हाथों में लहराते निशान हर तरफ फूलों की वर्षा, कुछ ऐसा ही नजारा था नागौर जिले के पादूकलां में सोमवार को श्रीचारभुजा मंदिर से प्रारम्भ हुई खाटू श्याम की नगर भ्रमण यात्रा का। श्याम मित्र मंडल विकास समिति के तत्वावधान में 3 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सबसे पीछे रथ में सतरंगी फूलों से सजे भगवान खाटू श्याम विराजमान थे।

बाबा श्याम की झांकी को देखने एवं पूजा-अर्चना करने को सड़क किनारे भक्तों की कतारें लगी हुई थीं। आकर्षक झांकियों संग श्याम बाबा की झांकी नगर भ्रमण को निकली तो भक्तों का सैलाब उनके दर्शन को उमड़ पड़ा। ढोल, नगाड़ों व बैंड बाजों की भक्तिमय स्वर लहरियों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। चारभुजा मंदिर से खाटू श्याम निशान एवं कलश यात्रा निकाली गई। जिस में उपस्थित भक्तों ने बाबा के समक्ष हाजिरी लगाते हुए नृत्य कर भाग लिया। कलश एवं निशान यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकली। जहां लोगों ने रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में मंगल कलश लेकर महिलाओं ने भाग लिया।

वहीं खाटू श्याम बाबा की सजी झांकी की लोगों ने आरती उतार कर स्वागत किया। कस्बे में निकली यात्रा में बज रहे भजनों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। चारभुजा मंदिर से शुरू हुई खाटू श्याम निशान एवं कलश यात्रा का समापन बस्सी की ढाणी मंदिर परिसर में पहुंचकर हुआ।