1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…मशक वादन के साथ राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति…VIDEO

नागौर. रामदेव पशु मेले में गुरुवार को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से हुई सांस्कृतिक संध्या में मशक वादन के साथ ही राजस्थानी नृत्य की धूम रही। कार्यक्रम की शुरुआत संखवास ग्राम के श्रवण कुमार गेगावत के मशक वादन से हुई। मशक वादन से श्रोता झूमते नजर आए। इसके पश्चात बख्तासागर विद्यालय की […]

Google source verification

नागौर. रामदेव पशु मेले में गुरुवार को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से हुई सांस्कृतिक संध्या में मशक वादन के साथ ही राजस्थानी नृत्य की धूम रही। कार्यक्रम की शुरुआत संखवास ग्राम के श्रवण कुमार गेगावत के मशक वादन से हुई। मशक वादन से श्रोता झूमते नजर आए। इसके पश्चात बख्तासागर विद्यालय की छात्रा नंदनी शेखावत ने राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। बाड़मेर से आई गौतम परमार एण्ड पार्टी ने भजन की प्रस्तुति की तो श्रोता भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। टोंक जिले के निवाई क्षेत्र से आए रामप्रसाद एण्ड पार्टी ने अलगोजा वादन पेश किया। मेड़ता रोड से कैलाश नीमावत एण्ड पार्टी राजस्थानी लोक गायन की बेहतरीन प्रस्तुति की तो श्रोता मंत्र-मुग्ध रहे। बाड़मेर की गौतम परमार एण्ड पार्टी ने रिम भंवई नृत्य के विभिन्न मुद्राओं में शानदार प्रस्तुति की तो श्रोताओं ने तालियों की गडगड़़ाहट से उत्साहवर्धन किया। मोकलपुर से आई महबूब अली की पार्टी ने कुचामणी ख्याल पेश किया। संचालन मो. शरीफ छीपा ने किया। इस दौरान घुटना चकरी, तराजू एवं मयूर नृत्य से सांस्कृतिक संध्या का माहौल बेहद खुशनुमा बना नजर आया।