नागौर. जोधपुर रोड स्थित पशु मेला मैंदान में लगे विश्वस्तरीय रामदेव पशु मेला अब परवान चढऩे लगा है। मेला लगने के तीसरे दिन तक पशुओं की संख्या करीब ढाई हजार तक जा पहुंची। एक से दो किलोमीटर तक के एरिया के इस पूरे मैदान का पूरा परिदृश्य ही बदल गया है। मुख्य गेट से लेकर मैदान के अंतिम छोर तक गोवंश एवं ऊंट ही नजर आ रहे हैं। मेले में नागौरी बैलों की प्रजाति के खास पहुंचे खास बैल आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। इस दौरान पशु मेला में पहुंचे सैलानियों ने ऊंटों एवं गोवंशों के साथ ही घोड़ों को देखा, पशुपालकों से बातचीत करने के साथ ही अपनी सेल्फी भी खिंचवाई
मेलों में सजी दुकानें, जलने लगे चूल्हे
रामदेव पशु मेला में पशुओं संबंधित सामानों की दुकानें भी सज गई हैं। बैलों की घंटियों से लेकर इनको सजाने के लिए घंटी, रस्सी एवं घुंघरुओं की मालाएं तक दुकानदारों के पास उपलब्ध हैं। मेला मैदान के अंदर एवं बाहर इस तरह की करीब आधा दर्जन दुकानें लग चुकी हैं। दुकानों से पशुओं के सामानों से सजी इन दुकानों से भी पशु मेला का रंग बदला नजर आया।
मेले में अब तक इतने आए पशु
रामदेव पशु मेला मैदान में मंगलवार को यानि की मेला लगने के तीसरे दिन तक कुल 2421 पशु पहुंच चुके हैं। इसमें भैंसवंश-22, गोवंश-891, ऊंट-1435 ऊंट एवं 73 घोड़े पहुंचे हैं।
दिनभर चलती रही खरीद-फरोख्त की बातचीत
रामदेव पशु मेला में बाहर से आए व्यापारी मंगलवार को पशुपालकों से उनके पशुओं की खरीद को लेकर सौदे की बातचीत करते नजर आए। मेला में अब तक बैलों में पचास हजार से लेकर तीन, चार लाख तक के बैलों की जोडिय़ां पहुंच चुकी है। इनको लेकर पूरे दिन व्यापारी मोलभाव करते रहे। हालांकि बातचीत के दौरान बैलों की दो जोडिय़ों पर खरीद की सहमति बनने के साथ पेशगी भी पशुपालकों को दी गई,लेकिन तय किया गया कि सफेद चि_ी बनने पर ही सौदा फाइनल माना जाएगा। पूरा पैसा भी उसी दिन दिया जाएगा।
विदेशी सैलानी भी पहुंचे रामदेव पशु मेला
रामदेव पशु मेला को देखने के लिए मंगलवार को कुछ विदेशी सैलानी भी पहुंचे। विदेशी सैलानियों ने मेला में आए हुए पशुओं को निहारा, और उसके बारे में पूछा तो साथ में आए गाइड ने उनको अंग्रेजी में इस मेले की महत्ता व पशुओं की विशेषताओं के बारे में समझाया। पशुओं के सामानों से सजी दुकानों पर भी यह सैलानी पहुंचे, लेकिन कोई खरीद नहीं की। लगभग पौन घंटे रहे सैलानियों ने पूरे मेला स्थल का जायजा लिया।
मेले में शामिल होने के लिए पहुंच रहे पशुपालक
रामदेव पशु मेला में शामिल होने के लिए मंगलवार को जोधपुर रोड, बीकानेर रोड पर कई पशुपालक अपने पशुओं के साथ मेला मैदान पहुंचने के लिए सफर करते नजर आए। देर शाम तक यह सिलसिला चलता रहा। सजे-धजे ऊंटों एवं गोवंशों के झुण्ड के साथ मेला मैदान में पहुंचते पशुपालकों को शहरवासी दिलचस्पी के साथ देखते नजर आए।