3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…वंदे गंगा जल संरक्षण महाभियान में जुटे लोग, प्रतापसागर तालाब का एक हिस्सा निखरा…VIDEO

नागौर. वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत तीन घंटे तक श्रमदानियों की टीम जुटी रही। गत नौ जून से चल रहे इस महाभियान में जुटे सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम अब नजर आने लगा है। सालों से गंदगी में डूबे प्रतापसागर तालाब का स्वरूप अब निखरने लगा है। इसमें जेसीबी के […]

Google source verification

नागौर. वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत तीन घंटे तक श्रमदानियों की टीम जुटी रही। गत नौ जून से चल रहे इस महाभियान में जुटे सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम अब नजर आने लगा है। सालों से गंदगी में डूबे प्रतापसागर तालाब का स्वरूप अब निखरने लगा है। इसमें जेसीबी के साथ ही लोग खुद भी कुदाल से गंदगी को लेकर तगारी में रखते, और कचरा वाहन में फेकने में लगे रहे। तालाब के आसपास जंगली झाडिय़ां, प्लास्टिक की थैलियां व बोतलें हटी तो फिर तालाब का रंग बदला नजर आया।
सामंजस्य बनाकर किया श्रमदान तो निखरा स्वरूप
प्रतापसागर तालाब पर सुबह ही सामाजिक संगठनों की टीम के साथ शिक्षण संस्थानों की टीम और मनरेगा कर्मी सुबह छह बजते ही पहुंच गए। लोगों ने टीम बनाकर जगह चिह्नित कर कचरा हटाने का काम शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद प्रतापसागर तालाब के जबरेश्वर महादेव की ओर वाले का आधा हिस्सा पूरी तरह से साफ हो गया। विशेष बात यह रही कि मौके पर ही आपसी सामंजस्य बनाकर टीमों में कुछ टीमें कचरा निकालने में लगी तो दूसरी टीमें शृंखला बनाकर कचरे को तगारी सहित तालाब के बाहर पहुंचाती नजर आई। मिलेजुले प्रयास के चलते नौ बजे तक प्रतापसागर तालाब का यह हिस्सा काफी हद तक निखर गया।
श्रमदान करने वालों में यह रहे शामिल
उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर,जाट समाज समन्वय समिति के अध्यक्ष डां शंकरलाल जाखड़, रोटरी क्लब, ग्रामोत्थान विद्यापीठ संस्थान ,माहेश्वरी समाज, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, संयुक्त सचिव इंदिरा बिश्नोई, नागौर ब्लाक,स्काउटर परमेश्वरराम गोदारा अपने स्काउटस के साथ, कालिका पैट्रोलिंग यूनिट की बिन्दु, सीता, सुमित्रा,खेतू, रोटरी क्लब के पवन काला, मोहमद इकबाल, विंग कमांडर पी एम बेनीवाल पूर्व अध्यक्ष, राजाराम चौधरी, सीता राम चौधरी, डॉ मोहमद रफीक, लीला चौधरी, राधा, मनीषा ,सरोज ,माहेश्वरी समाज की और से महेश युवा संघ के अध्यख अमित अटल, विकास खड़लोहिया, आकाश,रवि,श्रीकांत,किशन,विनोद,गोविंद,शिवम्,नीलू,नंदकिशोर खड्लोया,राममनोहर,अनु,सुखदेव वर्षा आरती आदि ने श्रमदान किया

यह भी लगे रहे व्यवस्थाओं में
श्री जबरेश्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद लुणावत की ओर से श्रमदान करने वाले सभी नागरिकों को अल्पाहार करवाया। इसमें सहयोग करने वाले सुरेंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश सेन, प्रमोद जैन, भारतीय जोशी, ललित जोशी, गुड्डू मिश्रा, हनुमान गोयल, आनंद, जितेंद्र वैष्णव व रामप्रकाश बिशु आदि रहे।