बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर सर्व समाज की ओर से बड़ली स्थित कृष्ण गोपाल आश्रम में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहब के कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात वाहन रैली निकली। वाहन रैली बड़ली से सूफी साहब की दरगाह, डेह चौराहा, वल्लभ चौराहा, गांधी चौक, किले की ढाल, नकास दरवाजा होते हुए नेहरू पार्क पहुंची। रैली में शामिल बााबा साहब की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। मुख्य अतिथि रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक बंशीवाल एवं मुख्य वक्ता विनोद फुलवारिया थे। रैली में कन्हैयालाल बंशीवाल, राजेन्द्र मेघवाल, जीवराज बंशीवाल, मनोहर कुरडिय़ा, भानू बंशीवाल, परसाराम बडा रिया, राकेश, सोहनलाल कटारिया, सुनील गोस्वामी आदि शामिल थे।