नागौर। विपक्ष के कड़े ऐतराज और बिल को सेलेक्ट कमेटी ( Select Committee ) में भेजने की मांग के बीच तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) राज्यसभा ( Rajya Sabha ) से पास हो गया. राज्यसभा में बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े। राज्यसभा में बिल के पास ( Pass bill ) होने पर अलग अलग जगह से महिलाओ की प्रतिक्रियाएँ आ रही है तो चलिए आपको दिखाते है नागौर में महिलाओं का क्या कुछ कहना है तीन तलाक बिल के पास होने पर…