कई पेड़ व विद्युत पोल हुए धराशाई,
चरमराई बिजली आपूर्ति
कुचेरा (नागौर). शहर में सोमवार शाम को अचानक आए बारिश व अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया। अचानक मौसम बदला और आसमान में घने काले बादल छाने लगे। कुछ देर में तेज गर्जना के साथ अंधड़ चलना शुरू हो गया। अंधड़ में कृषि मंडी रोड पर दशकों पुराना वट वृक्ष धराशायी हो गया। कालाभाटा रोड से राजपूतों का मोहल्ला जाने वाले रास्ते पर भी वृक्ष धराशायी हो इससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। बारिश के साथ कुछ देर ओले भी गिरे।
चरमराई बिजली आपूर्ति
शहर में तेज अंधड़ व बारिश के दौरान कई विद्युत पोल टूट गए। इससे शहर की बिजली आपूर्ति चरमरा गई।