-बिजली पानी अन्य समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, 5 दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
डीडवाना. शहर में बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से बिजली पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई।
अखिल भारतीय किसान सभा ने राजस्थान सरकार के नाम विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा को सौंपा। ज्ञापन देने वालों ने पांच दिन में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। नेताओं ने कहा कि गर्मी का मौसम चरम पर है उसपर अघोषित विद्युत कटौती और अपर्याप्त जलापूर्ति आमजन को खासा परेशान किए हुए है। बूंद बूंद सिचाई कनेक्शनों में डिमांड राशि जमा होने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। गांव ढाणियों में पीने के पानी के लिए टैंकर से व्यवस्था कराने, नहरी पानी के कनेक्शन ढाणियों में तुरंत प्रभाव से करने, आरटीई का भुगतान शीघ्र करने सहित अन्य मांगे रखी गई। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव, तहसील अध्यक्ष देवाराम मांडिया, तहसील सचिव रामचंद्र बरड़वा, शौकत खान, चांद खा, विक्की उस्मान, गोविंद मेघवाल, दिनेश यादव, मनोज स्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की
प्रदर्शनकारी जब कलक्टर कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान धक्का मुक्की हुई। कलक्टर कार्यालय के चैनल गेट तक प्रदर्शन कर रहे लोग पहुंच गए। अंत में पांच लोगों के प्रतिनिधि मंडल को कलक्टर कार्यालय में भेजा गया।