25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

नावां शहर. उपखण्ड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांचोता क्षेत्र के ग्रामीणों व महिलाओं ने सोमवार को सुबह एसडीएम कार्यालय का घेराव किया

Google source verification

ज्ञापन देकर कहा आपूर्ति दो अन्यथा होगा आंदोलन

नावां शहर.उपखण्ड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांचोता क्षेत्र के ग्रामीणों व महिलाओं ने सोमवार को सुबह एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने सरपंच महेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि हमारे क्षेत्र अघोषित विद्युत कटौती से आमजन परेशान है। पांचोता के ग्रामीण पहले बिजली बोर्ड कार्यालय में पहुंचे वहां पर अधिकारी नहीं मिले तो एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और घेराव कर धरने पर बैठ गए। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि पांचोता में 20 दिवस से विद्युत सप्लाई बाधित चल रही है। जिसकी सूचना विभाग को पहले से ही अवगत कराई जा चुकी है। इसके साथ ही क्षेत्र की आपूर्ति व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व उद्योगों को अनुचित लाभ पहुंचाने की नियत से अवैध रूप से विद्युत कटौती की जा रही है। पांचोता क्षेत्र में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक, दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक व सायं 7 बजे से 10 बजे तक तथा रात्रि में 11 बजे से 1:45 बजे तक बिना किसी कारण व सूचना के आपूर्ति बाधित की जा रही है। सम्बंधित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियन्ता कोई जवाब तक नहीं देते हैं। इस दौरान सैकड़ों को तादात में महिलाएं दोपहर 3 बजे तक घेराव कर बैठी रहीं। उसके बाद में सहायक अभियंता रमाकांत शर्मा, सहायक अभियंता 133 केवी राजीव कुमार मीणा व एसडीएम विश्वामित्र मीणा ने बैठक कर ग्रामीणों को कहा कि अगले दिवस से अघोषित विद्युत कटौती नहीं की जाएगी तथा आमजन को राहत देने का प्रयास करेंगे। इसको लेकर ग्रामीणों दे धरना समाप्त किया और घर लौट गए।

विद्युत कटौती का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन:-

पांचोता सरपंच महेंद्र सिंह राठौड़ मय ग्रामीणों ने एसडीएम व सहायक अभियंता को विद्युत कटौती से परेशान होकर कहा कि अधिकारी कॉल के माध्यम से जवाब तक नहीं दे पाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग बढ़ती गर्मी में काफी परेशान हैं। अगर पांचोता क्षेत्र में समय पर विद्युत आपूर्ति नहीं दी गई तो आंदोलन होगा और उसके जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा। इस अवसर पर इस दौरान उपसरपंच सोहनलाल, वार्ड पंच गुमानाराम, धुकलराम, ग्रामीण करणसिंह, महेश स्वामी, भीमराज, नानुराम, राधेश्याम गौड़, ताऊ बिजारणियां, खेमाराम, रामदेव, दीपक जैन, बनवारी, धर्मवीर मीणा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

मामला गर्माया तो बुलानी पड़ी पुलिस:-

पांचोता के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही नारेबाजी व कार्यालय के घेराव की सूचना के बाद में थानाधिकारी जोगेन्द्रराठौड़ जाब्ता लेकर पंहुचे। इसके साथ ही भीड़ को एक जगह बैठाया और हर तरफ पुलिस को तैयार रखा। धरने के दौरान ही सहायक अभियंता राजीव कुमार मीणा से भीड़ उलझने ही वाली थी कि पुलिस ने बचाव किया और कार्यालय के अन्दर लाकर समस्या पर चर्चा कर निस्तारण को लेकर रास्ता निकाला। इस दौरान कार्यालय में मामला गर्माया तो पुलिस ने संभाला।