नागौर. श्रीब्राह्मण स्वर्णकार समाज की ओर से बुधवार को बाठडिय़ा का चौक में हुए डांडिया उत्सव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। रात्रि में शुरू हुए इस डांडिया उत्सव में होरी के गीतों पर डांडों की खनक गूंजती रही। इसमें शाही एवं सैनिकों की पोशाक के साथ सजी-धजी पगडिय़ों में डांडिया करते समाज के युवक एवं बुजुर्ग देर रात्रि तक आकर्षण का केन्द्र बने रहे। पीठ पर बंधी ढाल के साथ डांडिया करते हुए प्रतिभागियों के डांडों की खनक से माहौल बदला सा रहा। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति के वंदना से हुई। इसके बाद एक से बढकऱ एक होरी के गीत बजते रहे, और लोगों के कदम डांडियां की खनक के साथ ही थिरकते रहे। होरी के बज रहे गीतों से वातावरण होली के रंग में रंगा रहा। समाज के खेमराज सोनी ने बताया कि इसका आयोजन हर साल परंपरागत रूप से किया जाता है। इसका उद्देश्य सामाजिक रूप से लोगों का एक-दूसरे के साथ परस्पर मिलना, और सौहार्द बढ़ाना रहा है। ताकि युवा पीढ़ी भी परंपरा परिचित रहे।