Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी 27 नक्सलियों की पहचान राज्य में खूंखार नक्सलियों के रूप में की गई है। इनपर कुल 3.33 करोड़ रुपये का इनाम था। वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है।
डेढ़ करोड़ रुपये के इनामी नक्सली बसवाराजू सहित 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद डीआरजी के जवानों ने जश्न मनाया है। जश्न का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल के जवान डांस करते नजर आ रहे हैं। मुख्यालय पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ, पटाखे फोड़े गए और रंग-गुलाल उड़ाया गया। भारत माता की जयकारों के साथ पूरा इलाका गूंज गया। जवानों के साथ पुलिस अफसरों ने भी कदम थिरकाए।