Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हैं। उन्होंने इस दौरान कहा है कि अब हम राष्ट्रहित में भी अपना सहयोग देने जा रहे हैं। सेना को चाहिए कि सैन्य शक्तियों के अलावा हनुमान जी की दिव्य शक्तियों का भी लाभ उठाएं। हम खुद सेना का साथ देने को तैयार हैं। हम ऑफिशियल अधिकारी तो बन नहीं सकते सेना में, क्योंकि हम पढ़े लिखे नहीं है, लेकिन अपनी शक्तियों से सेना को गुप्त जानकारी मुहैया करा सकते हैं। आने वाले वक्त में कहां कौन सी घटना हो सकती है उसे जानने के लिए सेना को हमारी शक्तियों का सदुपयोग करना चाहिए और इस मामले में हम रक्षा मंत्री से भी कहेंगे।