Video: चीन की सरहद पर वायुसेना की महिला पायलटों ने दिखाया दम, देखिए वीडियो
दुनियाभर में भारतीय सेना की ताकत का लोहा माना जाता है। भारतीय रणबांकुरे दुश्मनों को धूल चटाने में माहिल हैं। अब इन बांकुरों में देश की आधी आबादी यानी महिलाओं की भी भागीदारी लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में देश की रक्षा में अब वायुसेना की महिला पायलट अपना दम दिखा रही हैं। महिलाए पायलटें सरहद की रक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार हैं। मंगलवार 27 सितंबर को फ्लाइट लेफ्टिनेंट तेजस्वी और श्रेय वाजपेयी समेत तमाम जांबाज पायलट ने असम के तेजपुर में चीन के समीप अग्रिम चौकियों पर एसयू-30 लड़ाकू विमान उड़ाकर अपने हौसलों व हर चुनौती से निपटने में सक्षम होने की हुंकार भरी।