बांग्लादेश में हिन्दू युवक दीपू दास की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है। विरोध प्रदर्शन की आग भारत और नेपाल तक पहुंच चुकी है। देश की जनता मोदी सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रही हैं। इस बीच, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उत्तरप्रदेश विधानसभा में दीपू दास की बेरहमी से हत्या का मुद्दा उठाते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में दलित नौजवान को मारा गया। लेकिन किसी की जुबान से एक शब्द तक नहीं निकल रहा। योगी ने आरोप लगाया कि आप सिर्फ गाजा पर आंसू बहाते हैं। आप वोट बैंक की राजनीति करते हैं। उन्होंने साफ किया कि अगर ये घटना उत्तरप्रदेश में होती तो दोषी का क्या हश्र होता.. ये वो भी नहीं जानता।