गुजरात चुनावः आम लोगों की तरह लाइन में लगकर वोट देने पहुंचे PM मोदी, देंखे Video
Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। राज्य की 93 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वोटिंग की। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। पीएम मोदी ने एक आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की। वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे। फिर कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। अपनी बारी आने के बाद उन्होंने चुनाव अधिकारियों को दस्तावेज दिखाएं। फिर ईवीएम कक्ष खाली होने तक इंतजार किया। इसके बाद जाकर अपना वोट देने के बाद बाहर निकले। वीडियो में देंखे कैसे पीएम मोदी ने एक आम नागरिक की तरह मतदान किया।