भीषण कटावः देखते-देखते नदी में समाया पक्का मकान, वीडियो में देंखे गंगा का रौद्र रूप
दिवाली करीब आ चुकी है लेकिन नदियां अभी भी कोहराम मचा रही है। यूपी के साथ-साथ बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है। साथ ही नदियों में कटाव भी जारी है। बिहार के भागलपुर जिले से गंगा के कटाव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखते ही देखते एक पक्का मकान गंगा में विलीन होता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में गंगा के कटाव से कई लोगों के घर नदी में समा चुके हैं। इधर कटाव की सूचना पर भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यदि कटाव के कारण किसी का घर टूटता या नदी में विलीन होता है तो हम उन्हें घर की मरम्मत के लिए आर्थिक मदद देते हैं।