मेरठ के चर्चित कपसाड़ हत्या और अपहरण(Dalit Woman Murder) कांड में दो दिन की लगातार काउंसिलिंग के बाद अपहृत युवती रूबी ने साफ शब्दों में कहा कि वह अब अपने घर जाना चाहती है…यूपी(Uttar Pradesh) पुलिस ने रूबी के पिता सतेंद्र, भाई नरसी कुमार सहित अन्य परिजनों को आशा ज्योति केंद्र बुलाया…आशा ज्योति केंद्र में जैसे ही रूबी अपने पिता सतेंद्र से लिपटी, चार दिन(Meerut Murder Case) से दबा दर्द फूट पड़ा…