एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को होंगे मतदान
राज्य चुनाव आयोग दिल्ली एमसीडी चुनावों का ऐलान आज कर दिया है। दिल्ली एमडीसी चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया कि, एमसीडी चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी और राजधानी दिल्ली में लगे चुनाव प्रचार के बोर्ड और होर्डिंग्स हटा दिए जाएंगे। दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि दिल्ली में 70 विधानसभा की सीटें हैं लेकिन दो विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं होंगे इसलिए 68 विधानसभा सीटों के 250 वार्ड हैं जिन पर चुनाव करवाए जाएंगे।