राजीव गांधी की हत्या की दोषी नालिनी श्रीहरण की रिहाई प्रक्रिया शुरू, थाने में कराया गया हस्ताक्षर
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नालिनी श्रीहरण की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज उन्हें तमिलनाडु की वेल्लोर पुलिस ने हस्ताक्षर प्रक्रिया के लिए जेल से निकाला। उन्हें हस्ताक्षर प्रक्रिया के लिए जेल से निकालकर थाने ले जाने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पुलिस की सुरक्षा के बीच वैन से थाने जाती नजर आ रही है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रही नालिनी श्रीहरण सहित सभी छह दोषियों की समयपूर्व रिहाई का 11 नवंबर को दिया था। जिसके बाद इन लोगों को जेल से मुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है।