देश की सर्वोच्च सिविल सेवा में चयन के बाद अब जीवन की नई पारी में भी 2 युवा आइएएस अधिकारियों ने समाज के लिए प्रेरणादायक मिसाल कायम की है…यूपीएससी 2021 में चयनित आइएएस रवि कुमार सिहाग(Ravi Kumar Sihag) और इशिता राठी(Ishita Rathi) ने विवाह के बंधन में बंधते हुए दहेज-मुक्त विवाह कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया