7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रथम दिन ही सर्वर हुआ डाउन, बहना हई परेशान

- केवाईसी के लिए महिलाओं को घंटों करना पड़ा इंतजार

Google source verification

नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के फार्म शनिवार से भरना शुरू हुए हैं। लेकिन इसी के साथ भारी संख्या में लोगों की केंद्रों पर महिलाएं जुटनी शुरू हो गई हैं। चूंकि इसके फार्म भरने की प्रकिया आनलाइन हो रही है। जिसके चलते खबर आ रही है कि इसके फार्म के लिए भरी जाने वाली साइड का सर्वर डाउन हो गया है। जिसके चलते अब आवेदन करने में समस्या आ रही है। पत्रिका टीम ने शहर के एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर भी पहुंचकर जानकारी जुटाई तो वहां पर सर्वर डाउन होने से महिलाए परेशान मिली। इंदिरा नगर स्थित एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालन जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह से ही सर्वर डाउन है, साइट नहीं खुल रही है। जिसके कारण सुबह से २५ महिलाएं आकर परेशान होकर लौट चुकी है। वहीं शहर के बंगला नंबर ४९ में डेल्टा कॉपी एमपी ऑनलाइन सेंटर पर लाडली बहना योजना की केवायसी कराने आई बाघपिपल्या गांव निवासी महिला आशा पति महेश मीणा ने बताया कि वह सुबह ११ बजे से सेंटर पर आई हुई है। लेकिन दोपहर की ढाई बजे तक केवायसी नहीं हो पाई है। यही हाल महूरोड हवाई पट्टी निवासी कांति बाई पति भैरूलाल ने बताया कि सुबह ११ बजे से वह लाडली बहना योजना के केवायसी के लिए बैठी है, लेकिन दोपहर की तीन बजने के बाद भी अभी तक साइट नहीं खुली है। वहीं पत्रिका से बातचीत के दौरान डेल्टा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के दुकानदार हरिशंकर ने बताया कि सुबह से ही सर्वर डाउन है। दोपहर के तीन बजे तक वह सिर्फ दो केवायसी कर पाए है। महिला व युवती आ रही है इंतजार कर परेशान होकर लौट रही है।

लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों के ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया 25 मार्च शनिवार से प्रारंभ हो गई है लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के फार्म भरे जाने के लिए शहरी क्षेत्र के 40 वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर फार्म भरने की प्रक्रिया की गई, इन शिविरों पर पात्र महिलाओं को स्वयं उपस्थित होकर लाइव फोटो के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कराई गई। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडली बहना योजना के तहत जिले में 23 से 60 साल उम्र की लगभग 2 लाख 31 हजार 906 महिलाएं हैं, इनमें से 1 लाख 44 हजार 454 की ईकेवाईसी हो चुकी है। 25 मार्च से योजना का ऑनलाइन पोर्टल खोला गया। जिसके लिए शहरी के वार्डों में बूथ व गांव में पंचायत स्तर पर दल गठित किये गए हैं। शिविर में जिन महिलाओं की केवाईसी नहीं हुई है। वह भी कराई जा रही है नीमच शहरी क्षेत्र में फॉर्म भरने के लिए मतदान केंद्र क्रमांक 21 से 128 तक करीब 108 दल गठित किए गए हैं। जिनमें प्रभारी के रूप में बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके माध्यम से महिलाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं।शनिवार को लाडली बहना योजना को लेकर नपा सीएमओ गरिमा पाटीदार ने दलो को रवाना किया जिनके माध्य्म से लाडली बहना योजना व इकेवाईसी का कार्य किया गया।

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अठाना में लाडली बहनाओं के फार्म भरवाये
नगर परिषद अठाना में आयोजित विशेष शिविर में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिए आयोजित शिविर का अवलोकन किया और अपनी उपस्थिति में उन्होने लाडली बहनाओं के फार्म भरवाएं। सरवानिया महाराज में आयोजित लाडली बहना योजना के शिविर में लाडली बहना योजना को प्रारंभ करने पर आभार स्वरूप महिलाओं ने एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को राखी बांधकर धन्यवाद दिया। मनासा क्षेत्र के कुकडेश्वर में नगर परिषद अध्यक्ष की उपस्थिति में लाडली बहनाओं के फार्म को सुबह से ही विशेष शिविर में लाडली बहनाओं के फार्म भरवाये गए। इसी तरह नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और नीमच शहर के वार्डो में भी लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिए शिविर आयोजित किए गए। विधायक दिलीप सिह परिहार, नीमच न.पा.अध्यक्ष स्वाति चौपडा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिविरों में उपस्थित होकर लाडली बहनाओं के फार्म भरवाये। स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पार्षदगणों ने भी महिलाओं के फार्म भरवाने के कार्य में सहयोग किया।

मुख्यमंत्री को भेजी राखी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महिलाएं राखी भेज कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ करने पर उनका धन्यवाद अदा कर रही है। नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद सरवानिया महाराज के वार्ड नंबर-2 निवासी अनीता खटीक ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद पत्र प्रेषित किया है। साथ ही उन्होंने राखी भेज कर, अपने लाड़ले भैया श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।