11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नीमच

Video News … जिला अस्पताल में सफाई अव्यवस्था देख कलेक्टर बिफरे

अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे ट्रॉमा सेंटर

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jun 15, 2023

नीमच. बुधवार को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कलेक्टर दिनेश जैन ने किया। यहां उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया।


कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल के आईसीयू में बंद पड़े एसी चालू करने व साफ सफाई को लेकर निर्देशित भी किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उन्होंने जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया है। यहां आईसीयू रूम में बंद पड़े एसी को चालू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साफ सफाई को लेकर मशीन फ्लोरिंग के निर्देश भी दिए हैं। जिला चिकित्सालय में आर्थोपेडिक और ईएनटी के चिकित्सकों का अभाव है। इसको लेकर मंदसौर से हफ्ते में एक बार सोमवार को चिकित्सक की व्यवस्था की गई है, ताकि चिकित्सक एक दिन यहां रहकर मरीजों की जांच व उपचार कर सके। इससे मरीजों को सुविधा मिलेगी और परेशानी नहीं होगी। जरूरी दवाइयों की व्यवस्था भी यहां पूरी की जाएगी। इसके अतिरिक्त जानकारी के अभाव में मरीज इधर-उधर भटकते हैं। इसको लेकर भी काउंसलिंग की व्यवस्था यहां की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस बघेल सिविल सर्जन डॉ. एके मिश्रा, डॉ. महेंद्र पाटील, डॉ. निरुपमा झा, डॉ. संगीता भारती मौजूद रहे।