30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…अंडर वाटर एवं फिंस तैराकी का नीमच में पहली बार हुआ शानदार आयोजन

- नए गेम्स में खिलाडिय़ों का उत्साह रहा देखने योग्य

Google source verification

नीमच। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इण्डिया चेप्टर नीमच द्वारा स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब और फिन स्विमिंग नीमच के सहयोग से फस्र्ट डिस्ट्रिक्ट फिंस एवं अंडर वाटर स्विमिंग प्रतियोगिता आज नगर पालिका स्विमिंग पूल पर भारत विकास परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष ड्रॉ मनीष चमडिय़ा , जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, समाज् सेवी और वाटर स्पोर्ट्स मोटिवेटर राकेश कोठारी , नीमच पैैफी अध्यक्ष ड्रॉ नरेन्द्र कुमावत एवं फिंस तैराकी नेशनल पदक विजेता एवं पैफी सचिव धीरेन्द्र गेहलोत द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलीत् कर आयोजन की शुरुआत की गई ।

नीमच वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने बताया की एडवेंचर और रोमांचित कर देने वाले फिंस एवं अंडर वाटर प्रतियोगिता का रोमांच देखने योग्य था। जिसमे जिले से 32 खिला?ियों ने भाग लिया और अपना दम दिखाया जिसमे विजेता खिलाडिय़ों में गोल्ड मैडल विजेता इस तरह रहे- अंडर वाटर 50 मीटर मेन्स में आदित्य प्रजापत ने जीता गोल्ड मैडल तो नीलेश घावरी को सिल्वर मैडल पर संतोष करना पड़ा । बी फिंस 50 मीटर अंडर 30 मेन्स में नीलेश घावरी को गोल्ड मैडल रोहित अहीर को सिल्वर तो आयुष गौड़ को ब्राउंज मैडल । अंडर 20 बॉयज में तैराक स्टार खिलाड़ी सिद्धांत सिंह जादोंन गोल्ड मैडल तो आदित्य प्रजापत एवं शुभम स्वर्णकार को क्रमश: सिल्वर व ब्राउंज मैडल पर जीत हासिल की । अंडर 15 बॉयस में आरव शर्मा ने गोल्ड मैडल पृथ्वीराज् सिंह हरोज को सिल्वर एवं आयुष शर्मा ने ब्राउंज मैडल पर कब्जा किया । मिनी बॉयज अंडर 12 में विकास जाटव को गोल्ड मैडल ,लक्ष धारवाल को सिल्वर तो नमन गेहलोत ने जिता ब्राउज मैडल । वीमेंस 50 मीटर बी फिंस प्रतियोगिता में कनक धारवाल को गोल्ड ,आद्रिका कविश्वर को सिल्वर तो रिचा नरेडी को ब्राउंज जितने में मिली कामयाबी । अंडर 20 गर्ल्स 50 मीटर फिंस तैराकी में गोल्ड मैडल पर अनुष्का श्रीवास्तव तो सिल्वर मैडल जीता आद्रिका कविश्वर ने । अंडर 15 गर्ल्स में कनक श्री ने रिकार्ड टाइम देते हुए गोल्ड पर किया कब्जा वही प्रांजल सोनी को सिल्वर तो प्रथा हरोज ने ब्रांज मैडल जीता । अंडर 12 गर्ल्स में स्तुति अग्रवाल ने लम्बी लिड लेकर जीती गोल्ड मैडल तो सोनाक्षी सोनी को सिल्वर एवं रुद्रांशी गेहलोत को ब्रांज मैडल जितने में मिली कामयाबी । बेस्ट बिग्नर का अवार्ड कनिष्का गेहलोत और रिद्धि राठौड़ को दिया गया । इसके अलावा आस्था जोशी , गौरव पोरवाल , वनिष्का चतुर्वेदी, यशिष्का गेहलोत, आरव गोपावत , उमंग रोहिड़ा, इशिता के उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा ने अंडर वाटर 50 मीटर में मैडल विजेता पूल लाईफ गार्ड नीलेश, रोहित एवं आयुष तथा अन्य सभी मैडल विजेताओं को बधाई देते हुए । सभी खिलाडिय़ों की प्रशंसा की तथा बताया कि जीत का कोई शॉर्ट कट नहीं होता अन्य सभी और मेहनत करे ताकि आने वाली नीमच में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मैडल जीत पाए । आपने कहा कि नीमच नगर पालिका हमेशा खिलाडिय़ों के साथ है ।