BIG BOSS 16 : क्या एक दूसरे के खिलाफ होंगे Salman Khan और Bigg Boss? जानें कंटेस्टेंट्स को कैसा लगा घर!
BIG BOSS 16 : सलमान खान (Salman Khan) के टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) की शुरूआत शनिवार शाम से हो चुकी है। शो के 14 कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में कैद हो चुके हैं। सभी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस का घर काफी पसंद भी आया है। ये शो हर शाम कर्लस टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
हाल में शो का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें सलमान कते हैं कि बिग बॉस के इस सीजन में इस बार सलमान और बिग बॉस आमने-सामने नजर आएंगे। साथ ही वो कहते हैं कि जहां आपकी सोच खत्म होती है वहीं बिग बॉस की सोच शुरू होती है।