पंजाब में धड़ल्ले से जलाई जा रही पराली, किसानों ने खोली सरकार के दावों की पोल
CM भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने कहा था कि किसान पराली न जलाएं, इसके बजाए किसानों को आर्थिक सहायता कर दूसरे तरीके से पराली का निदान किया जाएगा। पंजाब सरकार पिछले कुछ महीनों से किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित कर रही थी। मगर पंजाब के अमृतसर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में किसान खेतों में पराली जलाते नजर आ रहे हैं। एक किसान ने कहा, "यह हमें भी पता है कि पराली जलाने से प्रदूषण होता है, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मगर ऐसा करना हमारी मजबूरी है। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं भारी मशीन से इसे जमीन में गला दूं या खेत से बाहर निकलवा दूं। सरकार कहती है कि पराली को हटाने के लिए मशीनरी है, लेकिन वास्तव में हमारे यहां तो ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।"