6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

नई दिल्ली

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले क्या हुआ था.? ब्लैक बॉक्स खोलेगा राज

ब्लैक बॉक्स से बरामद डेटा से ये राज खुलेगा कि आखिर अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट के आखिरी वक्त ऐसा क्या हुआ था कि पायलट को मेडे कॉल देनी पड़ी. आगे की जांच के बाद ये राज बाहर आएगा..

Google source verification

अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे की वजह क्या थी.. ये सवाल देश के हर नागरिक के जेहन में है। तो इस सवाल का जवाब जल्द ही मिल सकता है। देश के सबसे बड़े विमान हादसों में से एक अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रही एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जांच अफसरों ने एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के ब्लैक बॉक्स का डेटा सुरक्षित निकाल लिया है.. ऐसे में अब जल्द ही देश के सामने हादसे की असल वजह सामने आएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि विमान के ब्लैक बॉक्स से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) को सुरक्षित निकाल लिया गया है, उनका डेटा डाउनलोड कर लिया गया है और अब इनका विश्लेषण शुरू कर दिया गया है. ये दोनों रिकॉर्डर विमान हादसों की जांच में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं…24 जून की शाम से ही AAIB और NTSB के तकनीकी विशेषज्ञों ने ब्लैक बॉक्स के डाटा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इसके बाद 25 जून को मेमोरी मॉड्यूल से डाटा को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया गया.. अब इनकी जांच तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में की जा रही है, ताकि हादसे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता लगाया जा सके.