भीलवाड़ा। अजा व जजा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध अनुसूचित जाति व जनजाति से सम्बद्ध संगठनों के भारत बंद के आह्वान का भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में व्यापक असर नजर आया। बंद के दौरान भीलवाड़ा व शाहपुरा नगर परिषद व जहाजपुर नगर पालिका क्षेत्र के कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं कॉलेजों में अवकाश रहा। दोनों जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।
भीलवाड़ा शहर में बंद के दौरान बंद समर्थकों ने रैली निकाली। इस दौरान पुलिस के कड़े बंदोबस्त रहे। भीलवाड़ा शहर में आज सुबह बाजार नहीं खुले। रोडवेज बसों का संचालन भी सुबह पांच बजे से ठप है। निजी बस ऑपरेटरों ने भी सभी रूटों पर बसों का संचालन बंद रखा।
भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में बंद शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने को नगर परिषद क्षेत्र भीलवाड़ा में कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं कॉलेज (राजकीय व गैर राजकीय) में छात्र-छात्राओं के लिए आज अवकाश घोषित कर रखा है। इन शिक्षण संस्थाओं के स्टाॅफ उपस्थित होकर कार्य संपादित कर रहा है। कलक्टर मेहता व एसपी राजन दुष्यंत ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह से सावधान रहने एवं शांति व कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की।
संगठनों ने रखा बंद
संविधान बचाओ संघर्ष समिति, डॉ. अंबेडकर विचार मंच, फुले अंबेडकर जागृति मंच, अंबेडकर युवा मंच एवं अन्य एससी-एसटी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भारत बंद के तहत भीलवाड़ा बंद रहा। जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया व जिलाध्यक्ष पंकज डीडवानिया ने बताया कि समूचा भीलवाड़ा जिला बंद है। शहर में संगठनों ने रैली निकाल कर आरक्षण के खिलाफ दिए फैसले पर विरोध जताया गया।