चेन्नई. ईस्ट कोस्ट रोड के वीजीपी एम्यूजमेंट पार्क की टॉप गन राइड ने मंगलवार शाम 36 सवारों की जान जोखिम में डाल दी जिनमें बच्चे भी थे। 50 फीट की ऊंचाई पर तीन घंटे से अधिक तक किसी तरह की सहायता नहीं पहुंची और इनके प्राण हलक में आ गए। फिर अग्निशमन विभाग के जवानों ने ब्रॉडर स्काई लिफ्ट की मदद से सभी को सुरक्षित निकाला। पुलिस ने पार्क को अस्थाई रूप से बंद करते हुए प्रबंधन से जवाब मांगा है।बता दें कि वीजीपी एम्यूजमेंट पार्क की यह घटना है जहां आसमान की ओर ऊपर उठने वाली राइड से इन 36 सवारों की जान सांसत में आ गई। वे करीब सवा छह बजे इस राइड पर सवार हुए थे और जब उनको सुरक्षित नीचे उतारा गया तब साढ़े नौ बज चुकी थी।बताया गया है कि तकनीकी खराबी के कारण राइड के आसमान में ही अटक जाने के बाद सवारों ने शोर किया लेकिन ऑपरेटर के कानों तक उनकी बात ही नहीं पहुंची। फिर ऑपरेटर ने उनके पास मौजूद लिफ्ट के जरिए िस्थति संभालने की कोशिश की लेकिन विफल रहे। इस कोशिश में ही काफी समय जायर होने के बाद सवारों ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर किए। यह सूचना आग की तरह फैली और नीलांगरै पुलिस व दमकल दस्ते वहां पहुंचे। राइड में फंसे लोगों में 16 महिलाएं और बीस पुरुष थे। सफल बचाव अभियान से उन सैकड़ों आगंतुकों ने राहत की सांस ली जो अपने बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए पार्क में आए थे। बचाए जाने के तुरंत बाद, उन्हें जलपान उपलब्ध कराया गया तथा जिन लोगों को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी, उन्हें एम्बुलेंस के साथ मौके पर तैनात चिकित्सा दल द्वारा सहायता भी प्रदान की गई।
दो जगहों से पहुंची ब्रॉडर स्काई लिफ्ट
दक्षिण चेन्नई जिला अग्निशमन अधिकारी लोकनाथन ने बताया कि आपात कॉल होते ही वे पहले तिरुवान्म्यूर व गिण्डी से दमकल गाडि़यां लेकर मौके पर गए, लेकिन अधिक ऊंचाई के कारण अशोक नगर और सिरुसेरी से ब्रॉडर स्काई लिफ्ट बुलाई और दमकल विभाग ने सावधानीपूर्वक 36 लोगों को सुरक्षित बचा लिया, जिनमें से तीन या चार लोग घायल थे। इसमें डेढ़ घंटे का समय लगा। टॉपगन राइड की बेयरिंग की मरम्मत नहीं होने के कारण वह क्षतिग्रस्त हो गया था और इस वजह से राइड रुक गई थी।
अगली अनुमति तक पार्क बंद
नीलांगरै पुलिस ने ने वीजीपी मनोरंजन पार्क को खोलने पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। सूत्रों के अनुसार प्रबंधन को तलब किया गया है जिनसे इस घटना को लेकर सवाल किए जाएंगे। उनको साथ में मनोरंजन पार्क का लाइसेंस और राइड की यथािस्थति व फिटनेस संबंधी दस्तावेज भी लाने को कहा गया है। दस्तावेजों की पड़ताल और जरूरी अनुमति मिलने तक पार्क बंद रहेगा।
पहले वाली राइड भी बीस मिनट रुकी थी
बचाव अभियान के दौरान घटनास्थल पर मौजूद संगीता ने मीडिया को बताया, “हमारे ग्रुप ने उनसे ठीक पहले यही राइड पूरी की थी। जब हम राइड पर थे, तब भी यह लगभग 20 मिनट तक अटक गई थी। क्या ऑपरेटर को तब ही जांच नहीं करनी चाहिए थी या राइड को पूरी तरह से रोक नहीं देना चाहिए था?” बचाई गई लड़कियों में से एक ने कहा कि ऊपर सांस लेना थोड़ा मुश्किल हो गया था।