Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

डीसीए अध्यक्ष महेन्द्र नाहर बोले, भीलवाड़ा में फिर उतरे भारतीय क्रिकेटर , यही कोशिश

भीलवाड़ा। राजस्थान किक्रेट संघ में संयुक्त सचिव की भूमिका और आईपीएल के आयोजन में बड़ी सहभागिता निभाने के बाद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की कमान महेन्द्र नाहर संभाल रहे है। नाहर सुखाडि़या स्टेडियम प्रदेश का प्रमुख क्रिेकेट मैदान बने एवं जिले की प्रतिभाओं को बढ़ावा मिले, इसके लिए अहम भूमिका निभा रहे है।

Google source verification

भीलवाड़ा। राजस्थान किक्रेट संघ में संयुक्त सचिव की भूमिका और आईपीएल के आयोजन में बड़ी सहभागिता निभाने के बाद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की कमान महेन्द्र नाहर संभाल रहे है। नाहर सुखाडि़या स्टेडियम प्रदेश का प्रमुख क्रिेकेट मैदान बने एवं जिले की प्रतिभाओं को बढ़ावा मिले, इसके लिए अहम भूमिका निभा रहे है।

पत्रिका: जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के नाते बड़ी जिम्मेदारी किसे मानते है ?

नाहर:भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देना पहली प्राथमिकता है। प्रतिभाएं उभरे और राजस्थान व देश के लिए खेले, इससे बड़ी बात हम सबके लिए क्या होगी।

पत्रिका: जिले से रणजी व बड़ी प्रतियोगिताओं में किसी को मौका मिला है?

नाहर:भीलवाड़ा के शैलेन्द्रसिंह गहलोत व सूर्यप्रकाश सुवालका के बाद अब यश कोठारी राजस्थान टीम से रणजी व देवधर ट्रॉफी खेल रहे है। जबकि इसी प्रकार राजस्थान अंडर-16 से कुशाग्र ओझा, अपूर्व शर्मा व शौर्यवर्धन सिंह तथा अंडर- 23 में शाहबाज खान व अभिमन्यू माथुर खेले है। इसी प्रकार कई और खिलाडि़यों से उम्मीद है।

पत्रिका: आरसीए में बनी विवाद की िस्थति से भीलवाड़ा क्रिकेट पर कोई फर्क पड़ा है ?

नाहर: ऐसा कुछ नहीं है, जिले में अच्छी क्रिकेट खेली जा रही है, अच्छे मौके और भी मिलेंगे।

पत्रिका:सुखाडि़या स्टेडियम को लेकर जिला प्रशासन के साथ एमओयू की कोई उम्मीद है?

नाहर: आरसीए के सहयोग से जिला प्रशासन के साथ एमओयू करने की कोशिश जारी है।

पत्रिका:सुखाडि़या स्टेडियम की िस्थति अभी क्या मानते है?

नाहर: राजस्थान के चार टॉप क्रिकेट स्टेडियम में सुखाडि़या स्टेडियम शामिल है। यहां विकास के कई कार्य आरसीए, नगर विकास न्यास की मदद से कराए जाएंगे।

पत्रिका:सुखाडि़या स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी खेल हैं?

नाहर:सुखाडिय़ा स्टेडियम में वर्ष-1997 में विल्स एकादश व बोर्ड एकादश के बीच मैच हुए। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद, अजय जडेजा, सुनील जोशी, सबा करीम, रोहन गावस्कर, विक्रम राठौड़, प्रवीण आमरे, अतुल वासन, राजेश चौहान व अजय शर्मा तथा दीपक चाहर व मंयक अग्रवाल यहां खेल चुके हैं।

पत्रिका: रणजी व बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन की कोई संभावना है?

नाहर: स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मापदंड के अनुरूप बना है, पांच सितारा होटल व हवाई सुविधा उपलब्ध होने पर ही अब रणजी ट्राॅफी समेत कई बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन संभव है। इसके बावजूद प्रयास है कि भारतीय टीम के क्रिकेटर यहां खेलने आए। हाल ही राजस्थान अंडर-19 प्रतियोगिता हुई है। जल्द अंडर-16 व 23 होगी।