Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

आईएएस जसमीत सिंह संधु ने संभाली भीलवाड़ा कलक्टर की कमान

जिले के नवनियुक्त कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सोमवार को कलक्ट्रेट कक्ष में कार्यभार संभाला। उन्हें तत्कालीन कलक्टर नमित मेहता ने कार्यभार सौंपा। संधू ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलक्ट्रेट की सभी शाखाओं में गए व कर्मियों से परिचय लिया।

Google source verification

भीलवाड़ा। जिले के नवनियुक्त कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सोमवार को कलक्ट्रेट कक्ष में कार्यभार संभाला। उन्हें तत्कालीन कलक्टर नमित मेहता ने कार्यभार सौंपा। संधू ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलक्ट्रेट की सभी शाखाओं में गए व कर्मियों से परिचय लिया। इसके बाद कलक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में संधू ने कहा कि तय पैरामीटर के तहत साप्ताहिक व मासिक रूप से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। अधिकारी योजनाओं की वर्तमान व प्रगति के अपडेट आंकड़े रखना सुनिश्चित करें। विभिन्न योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन व जिले की रैंकिंग में अधिकारी सुधार करना सुनिश्चित कराएं। अच्छे कार्य करने वाले अधीनस्थ कार्मिकों को जिला व स्वयं के स्तर पर सम्मानित कराया जाएगा। एडीएम ओमप्रकाश मेहरा व प्रतिभा देवतिया, यूआइटी न्यास सचिव ललित गोयल, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।

इधर, मेहता को विदा करते समय अधिकारी व कर्मी भावुक हो गए। फूल मालाओं से लाद दिया। ढोल नगाड़ों के बीच मेहता को कलक्ट्रेट निवास ले गए। कर्मी उनके जयकारें भी लगा रहे थे। मेहता ने सहयोग के प्रति आभार जताया।

भीलवाड़ा महोत्सव होगा भव्य

संधू ने मीडिया से कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के प्रति टीम वर्क के साथ समर्पित रहेंगे। आमजन की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के प्रयास होंगे। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। भीलवाड़ा महोत्सव का आयोजन भव्य होगा।