भीलवाड़ा में टावर पर चढ़ कर मांगी पत्नी, नीचे कूदने की देता रहा धमकी
नाते के झगड़े की राशि का चुकारा नहीं होने से क्षुब्ध हो कर सोमवार सुबह एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। झगड़े की राशि या पत्नी के नहीं लौटाने पर नीचे कूदकर जान देनी की धमकी देने से मौके पर सनसनी फैल गई।