डूंगरपुर
जिले के चौरासी विधानसभा के उपचुनाव की चौसर अब बिछेगी। मंगलवार को उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता पूरे जिले में लागू हो गई है। वहीं उपचुनाव को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। एफएसटी, वीएसटी सक्रिय हो गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर को मतदान होगा एवं 23 नवंबर को जीत-हार की तस्वीर साफ हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजकुमार रोत के चौरासी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा चुनाव लडा था, जिसमें जीत के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
144 मतदाता शतायु पार
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट में पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार चुनाव तिथि की घोषणा के 24, 48 और 72 घंटों के दौरान पूर्ण की जाने वाली कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। चौरासी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 2 लाख 55 हजार 401 मतदाता पंजीकृत हैं। 3307 दिव्यांगजन, 2958 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु, 144 शतायु मतदाता, 11850 फर्स्ट टाइम वोटर, 12 सर्विस इलेक्टर्स शामिल हैं।
50 हजार से अधिक की राशि के साथ परिवहन तो देना होगा साक्ष्य
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा सघन जांच कार्य किया जा रहा है। सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि चुनाव अवधि में 50 हजार रुपए से अधिक नकद राशि लेकर परिवहन न करें। अति आवश्यक होने पर नकद राशि के संबंध में सम्पूर्ण दस्तावेज यथा बैंक स्टेटमेंट, नकद प्राप्ति का स्रोत एवं राशि के व्यय का प्रयोजन आदि के संबंध में साक्ष्य दस्तावेज साथ में रखें, ताकि जांच के दौरान उड़न दस्ते एवं स्थैतिक निगरानी दल के समक्ष वांछित दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकें।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर 07 पुलिस बॉर्डर चेक पोस्ट, 01 एक्साइज डिपार्टमेंट चेक पोस्ट मिलाकर कुल 08 चेक पोस्ट स्थापित की गई है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़ भी उपस्थित थे।