इंदौर। पूर्वी क्षेत्र की तीन प्रमुख कॉलोनियों के गार्डनों की सफाई कर चकाचक करने का दावा निगम की ओर से किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से यहां गदंगी का सम्राज्य था, शिकायतों के बाद आखिर निगम का अमला जागा। एबी रोड से लगी हुई बापजी नगर, बसंत विहार कॉलोनी और रत्न लोक कॉलोनी के गार्डन में रविवार को नगर निगम की महिला सफाई कर्मियों ने गार्डन में फैले खरपतवार और घास को काटकर सफाई की।
खूब रहती है रौनक
गार्डन में मॉर्निंग वॉकर से लेकर बच्चों की चहल-पहल रहती है। काफी संख्या में यहां बच्चे भी खेलने के लिए आते हैं लेकिन गंदगी से सभी परेशान थे। कई बार निगम में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब निगम प्रशासन की नींद खुली और सफाई कर्मियों को यहां साफ-सफाई के लिए भेजा।
नियमित हो सफाई
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि गार्डन की नियमित सफाई से स्वच्छता और सुंदरता बनी रहती है। अभियान में जुटी महिला सफाई कर्मियों ने बताया कि वे वार्ड के अलग-अलग ऐसे अभियान चलाने का प्रयास करती हैं, ताकि शहर की स्वच्छता को बनाए रखा जा सके।