10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

आक्रोश: अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

सिकराय. क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ग़ुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने 132 केवी जीएसएस निहालपुरा का घेराव कर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद रहा है। निगम अधिकारियों द्वारा रात के समय अघोषित कटौती नहीं करने के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया। ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज […]

सिकराय. क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ग़ुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने 132 केवी जीएसएस निहालपुरा का घेराव कर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद रहा है। निगम अधिकारियों द्वारा रात के समय अघोषित कटौती नहीं करने के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीना व लटूरमल सैनी, सिकंदरा प्रधान सुल्तान सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बिजली निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। अधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर कर 15 दिवस का अल्टीमेटम देकर रात में होने वाली बिजली की कटौती को बंद नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन करने की सूचना लगते ही सिकंदरा थाना पुलिस व बिजली निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचें। निगम अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समझाइश कर बताया कि रात के समय अघोषित बिजली कटौती का प्रपोजल बनाकर उच्च अधिकारियों को भिजवाया जाएगा। उसके बाद ही कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन का समापन किया। इस दौरान प्रकाश मुंडियाखेड़ा, विनोद पीलोड़ी, महेश डोलिका, सरपंच विजयसिंह गुर्जर, हिम्मतसिंह, मुरारीलाल जांगिड़ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।