3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल बोले, राजस्थान में पानी के लिए किसी को परेशान नहीं होने देंगे

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैयालाल रविवार देर शाम भीलवाड़ा आए। सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि पानी के लिए प्रदेश में जनता को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने देंगे। इसके बाद अ​​​धिकारियों की बैठक ली।

Google source verification

भीलवाड़ा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैयालाल रविवार देर शाम भीलवाड़ा आए। सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि पानी के लिए प्रदेश में जनता को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने देंगे। इसके बाद अ​​​धिकारियों की बैठक ली।

बैठक में कहा कि कहा कि राज्य सरकार पेयजल से जुड़ी हर समस्या के समाधान को तत्पर है। प्रदेश में जनता को पानी के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। जनता के पैसे का सदुपयोग कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। विभाग का उद्देश्य स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हमें कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से करने के लिए नई तकनीक अपनानी होगी। जल जीवन मिशन, अमृत–2 सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

हर घर पहुंचेगा पानी

मंत्री ने मीडिया से कहा कि हर घर पानी पहुंचाने को जल जीवन मिशन के तहत प्राप्त लक्ष्य के लिए राज्य में सालभर का समय बढ़ाया है। वर्तमान सरकार ने मिशन के तहत 12 लाख नए कनेक्शन किए हैं। शेष लक्ष्य जल्द पूरा करेंगे। इससे पहले मंत्री से सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख बरजी भील, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा आदि ने मुलाकात की व जिले की पेयजल व्यवस्था एवं पार्टी संगठन पर चर्चा की।