2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

राजस्व मंत्रालयिक कर्मियों का संकल्प: साइबर क्राइम से हम करेंगे जागरूक

साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान से जिला कलक्ट्रेट के राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के सदस्य भी जुड़े है। उन्होंने संकल्प लिया है कि वह लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए सजग व सतर्क करेंगे।

Google source verification

भीलवाड़ा। साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान से जिला कलक्ट्रेट के राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के सदस्य भी जुड़े है। उन्होंने संकल्प लिया है कि वह लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए सजग व सतर्क करेंगे। 

जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष में आयोजित टॉक शो में राजस्व कर्मियों ने पत्रिका के अभियान से जागरूक होने के बाद लोगों की मदद से जुड़े अनुभव साझा किए।

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विनोद गोखरू ने बताया कि डिजिटल युग में सतर्क एवं सजग रहने की जरूरत है, राजस्थान पत्रिका ने जो जागरूक करने का बीड़ा उठाया वह सराहनीय है। उन्होंने कहाकि कर्मियों को चाहिए कि वह रुपए के लेन-देन को लेकर आने वाली कॉल व सोशल मीडिया के मैसेज को लेकर सतर्क रहे। उन्होंने बताया कि उनकी सतर्कता से सहकर्मी के साथ ही परिजन ठगी का शिकार होने से बच गए। 

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गौरव माथुर,ललित कुमार सेन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राकेश पारीक, चन्द्र सिंह चौहान व विनित कुमार पटवारी, अरविन्द शर्मा व आनंद शर्मा तथा वरिष्ठ सहायक नरेश कुमार भाटी व गोपाल माली, राकेश शर्मा, इरफान मोहम्मद ने अनजान संदेश को नहीं खोलने व ओटीपी किसी अन्य को नहीं देने की बात कही।

सूचना सहायक रक्षा गौतम ने बताया कि अज्ञात ने इंडिया पोस्ट के नाम से लिंक भेज कर डाक डिलेवरी नहीं होने पर भेजे गए लिंक का जवाब देने की बात कही, लेकिन पत्रिका के जरिए पहले ही जानकारी थी कि किस प्रकार से साइबर ठगी की जा रही है, मैंने सतर्कता बरती और ठगी का शिकार होने से बच गई।

वरिष्ठ सहायक मनीष गुर्जर ने कहा कि इंस्टाग्राम व व्हाट्स व अन्य डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग सावधानी से करने की जरूरत है। वरिष्ठ सहायक लक्की मीणा ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी डिजिटल पेमेंट करने का झांसी देकर आपसे ठगी करत सरकता है। अत: किसी अनजान से कोई लेन देन नहीं करे।

सहायक प्रशासनिक अधिकारी राकेश मित्तल ने कहा कि कर्मियों व आमजन को चाहिए कि वह अनचाहे कॉल अटेंड नहीं करे। गलती से कर लिया तो किसी के बहकाव में नहीं आए। ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देंवे।