7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

सफाईकर्मियों ने बाजारों में फैलाया कचरा, निकाली रैली, भुगतान की मांग को लेकर चार दिन से हड़ताल पर

दौसा. भुगतान की मांग को लेकर बसवा. कस्बे में नगर पालिका के सफाई कर्मी चार दिन से कार्य का बहिष्कार करके हड़ताल पर बैठे हुए हैं सफाई कर्मियों ने सुबह बाजारों में कचरा फैला कर रैली निकाली और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार कस्बे की सफाई […]

Google source verification

दौसा. भुगतान की मांग को लेकर बसवा. कस्बे में नगर पालिका के सफाई कर्मी चार दिन से कार्य का बहिष्कार करके हड़ताल पर बैठे हुए हैं सफाई कर्मियों ने सुबह बाजारों में कचरा फैला कर रैली निकाली और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार कस्बे की सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है। इसके लिए 42 सफाई कर भी लगा रखे हैं, लेकिन सफाईकर्मियों को नगर पालिका प्रशासन के द्वारा करीब 4 महीने से भुगतान नहीं दिया जा रहा। इससे उन्हें आथिक तंगी से जूझना पड़ रहा है । भुगतान की मांग को लेकर सफाईकर्मी सोमवार से हड़ताल पर हैं। इससे जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। दिन भर कचरा उड़कर लोगों के घरों में जा रहा है। बदबू उठने से बीमारी फैलने का खतरा तथा लोगों का बाजारों से निकलना मुश्किल हो गया है। गुरुवार सुबह पुरानी तहसील कार्यालय के सामने से सफाई कर्मियों ने बाजारों में रैली निकाली और दुकानों के आगे लगे कचरे के ढेरों को सड़कों पर फैला दिया। सफाई कर्मियों ने बड़ा बाजार, रामलीला मैदान, पुलिया ,सब्जी मंडी रोड , स्टेशन रोड, राणा सांगा सर्कल होते हुए रैली निकालकर पालिका अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की । इस मौके पर जमादार सुनील, कालू, हुकुम ,प्रकाश, गिरिराज, खेमचंद, शंभू, मुकेश ,छोटेलाल, विमला ,सुनीता, गीता ,सीमा, टाटा आदि अन्य सभी सफाई कर्मी मौजूद थे। इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम देवी सैनी का कहना कि सफाईकर्मियों के भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है। एक दो दिन में चार महीने का भुगतान कर दिया जाएगा।