भीलवाड़ा। पाकिस्तान के पहलगाम पर हुए आंतकी हमले के खिलाफ भीलवाड़ा शहर में बुधवार रात पन्द्रह मिनट से अधिक समय ब्लैक आउट रहा। इस दौरान बाजारों, गलियों व चौराहों से लेकर कॉलोनियों में लोग घरों व प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर बाहर रहे। कई परिवार तो घर की छतों,सीढियों व बरामदों में आकर बैठ गए। बाजारों में चालकों ने वाहनों की हैड लाइटें बंद रखीं। व्यापारी, युवा व हिंदूवादी संगठनों ने भारत माता व भारतीय सेना के जयकारे लगाए और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शहर में रात सवा आठ बजे से शुरू हुआ ब्लैकआउट” के दौरान वाहनों के नहीं रुकने पर पुलिसकर्मी व कुछ युवकों ने यातायात को रुकवा दिया। इससे चौराहा पर अंधेरे में सन्नाटा दिखा। कुछ जगह रोशनी नजर आने पर युवकों ने दुकानों व मकानों में जाकर भी बिजली बंद करवाई।
पुलिस व प्रशासन ब्लैक आउट में सहभागिता निभाने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करता रहा। लेकिन कई लोगों ने गंभीरता नहीं दिखाई। उनके घरों, दुकानों, होटल व प्रतिष्ठानों में लाइटें चली नजर आईं। इतना ही नहीं कइयों ने वाहनों की हैड लाइट तक बंद नहीं की। शादी समारोह व आयोजनों के दौरान भी कईयों ने ब्लैक आउट की पालना नहीं की। ऐसे में कइयों को आमजनों का कोप भाजन भी होना पड़ा