2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

भीलवाड़ा ब्लैक आउट में सेना जिंदाबाद का गूंजा जयकारा 

भीलवाड़ा। पाकिस्तान के पहलगाम पर हुए आंतकी हमले के खिलाफ भीलवाड़ा शहर में बुधवार रात पन्द्रह मिनट से अधिक समय ब्लैक आउट रहा। इस दौरान बाजारों में चालकों ने वाहनों की हैड लाइटें बंद रखीं। व्यापारी, युवा व हिंदूवादी संगठनों ने भारत माता व भारतीय सेना के जयकारे लगाए और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Google source verification

भीलवाड़ा। पाकिस्तान के पहलगाम पर हुए आंतकी हमले के खिलाफ भीलवाड़ा शहर में बुधवार रात पन्द्रह मिनट से अधिक समय ब्लैक आउट रहा। इस दौरान बाजारों, गलियों व चौराहों से लेकर कॉलोनियों में लोग घरों व प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर बाहर रहे। कई परिवार तो घर की छतों,सीढियों व बरामदों में आकर बैठ गए। बाजारों में चालकों ने वाहनों की हैड लाइटें बंद रखीं। व्यापारी, युवा व हिंदूवादी संगठनों ने भारत माता व भारतीय सेना के जयकारे लगाए और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शहर में रात सवा आठ बजे से शुरू हुआ ब्लैकआउट” के दौरान वाहनों के नहीं रुकने पर पुलिसकर्मी व कुछ युवकों ने यातायात को रुकवा दिया। इससे चौराहा पर अंधेरे में सन्नाटा दिखा। कुछ जगह रोशनी नजर आने पर युवकों ने दुकानों व मकानों में जाकर भी बिजली बंद करवाई।

पुलिस व प्रशासन ब्लैक आउट में सहभागिता निभाने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करता रहा। लेकिन कई लोगों ने गंभीरता नहीं दिखाई। उनके घरों, दुकानों, होटल व प्रतिष्ठानों में लाइटें चली नजर आईं। इतना ही नहीं कइयों ने वाहनों की हैड लाइट तक बंद नहीं की। शादी समारोह व आयोजनों के दौरान भी कईयों ने ब्लैक आउट की पालना नहीं की। ऐसे में कइयों को आमजनों का कोप भाजन भी होना पड़ा