इंदौर. शहर की कानून व्यवस्था को बट्टा लगाकर नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस बीते कई दिनों से कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ती कर रही है, लेकिन बीती दो रातों में आजाद नगर एसीपी (आइपीएस) करण दीप सिंह ने कार्रवाई के असली मायने बता दिए हैं। एसीपी ने चेकिंग के दौरान स्टाफ को साफ निर्देश दिए कि किसी रसूखदार का फोन नहीं उठाया जाएगा। यदि आवश्यक बात करना है तो वह खुद बात करते हैं। इतना ही नहीं, नियम तोड़ने वाले चालक को रसूख का भरपूर इस्तेमाल करने छूट दी जाती है। कई बार तो ऐसे चालक तो चालानी कार्रवाई से बचने के लिए एक से दो घंटे तक रात में अपने आकाओं को फोन करता रहता है, लेकिन एसीपी आजाद नगर नियमों का पालन करवाने की हिदायत देने के बाद चालानी कार्रवाई करने के बाद ही वाहन को जाने देते हैं। हालांकि, इस तरह की कार्रवाई से आला अधिकारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
रविवार रात तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में ‘बाणेश्वरी’ लिखी कार के चालक को हूटर बजाने पर चालानी कार्रवाई के बाद हूटर उतारना पड़ा। सोमवार रात मूसाखेड़ी पर आइपीएस करणदीप सिंह ने आजाद नगर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो (एमपी 09 सी एक्स 2770) को अवैध रूप से सरकारी वाहनों पर लगने वाली बत्ती का उपयोग करने पर रोका गया। मौके पर वाहन से बत्ती हटवाई गई और गाड़ी को जब्त कर लिया गया। वाहन चालक हर्ष निवासी जिला धार का पाया गया, जिसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।