सुर संगीत कला की बैठक सम्पन्न, कलाकरों का किया सम्मान
बाड़मेर। नगर के जटिया समाज हनुमान मंदिर में सुर संगीत कला संस्थान की बैठक संस्थान अध्यक्ष रजनीकांत शर्मा की अध्यक्षता में हुई। गायक रमेश सारण ने प्रस्तावना के साथ बैठका का शुभारंभ किया।
अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार नरसिंह बाकोलिया ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। संस्थान के कोषाध्यक्ष गणेश सोनी ने पूर्व बैठक का ब्योरा प्रस्तुत किया व आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार रजनीकांत शर्मा, स्वरुव पंवार के लिए कार्यालय प्रारंभ करने पर चर्चा की। मौजूद जनों ने 31 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित रफी नाइट कार्यक्रम तैयारियों का अंतिम रुप दिया। संस्थान संरक्षक राजेन्द्र जांगिड़, प्रेम आचार्य ने मीरा महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। कमेटियों के गठन को लेकर चर्चा की। रामनवमी पर संस्थान की ओर से प्रस्तुत झांकी मां सरस्वती के प्रथम रहने पर संस्थान के कपिल जैन, राजेन्द्र जांगिड़, कृष्ण गोपाल सोनी व आनंद आचार्य को सम्मानित किया। दो मिनट मौन रखकर लोक कलाकार जमील खां की माता को श्रद्धांजलि दी। बैठक को स्वरुप पंवार, बिहारी पंवार, रोहित शर्मा, सोनू सोनी, कृष्ण गोपाल, कालू शर्मा, जसराज चंदेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, अमित जैन, मोटाराम सेजू, श्रवण रामावत, सवाई वासू, नरपत सिंह, विक्रम खत्री, सुरेन्द्र स्वामी, रविन्द्र सिंह, रोहित शर्मा मौजूद रहे।