No video available
हीने पहले निकाला था सरिस्का से
खैरथल/ सोडावास. एक माह सरिस्का के बफर जोन से निकला भालू पिछले तीन दिनों से खैरथल, हरसौली व मुण्डावर क्षेत्र में दहशत फैला रहा था। शुक्रवार सुबह भालू मुंडावर के गांव नाहरखेड़ा में पहुंच गया। गांव में श्वानों ने भालू का पीछा किया तो वह झाडि़यों में छिप गया। भालू को देखकर ग्रामीणों ने सुबह सात बजे वनकर्मियों को इसकी सूचना दी।
सूचना पर वनपाल सुशीला देवी एवं किशनगढ़बास रेंजर नाहर खेड़ा पहुंच गए। जहां उन्होंने ट्रेंकुलाइज टीम बुलाई। ट्रेंकुलाइज टीम का दोपहर तक नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। दोपहर करीब 2 बजे ट्रेंकुलाइज टीम मौके पर पहुंची। लेकिन करीब 3 बजे ग्रामीणों का शोर सुनकर भालू झाड़ियां से निकलकर जंगल की ओर भाग निकाला। इस पर सरिस्का की टीम ने करीब 500 मीटर तक पीछा कर ट्रेंकुलाइज कर भालू को रेस्क्यू किया। जहां भालू को टीम सरिस्का ले गई। इस मौके पर ट्रेंकुलाइज टीम के डॉ. दीनदयाल मीणा किशनगढ़, मुंडावर के वनकर्मी सहित ग्रामीण अधिवक्ता सतीश यादव, योगेश, राजकुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।