11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

लाखों के पाइप चुराने वाला कंपनी का ठेकेदार ही निकला मास्टर माइंड

कसरावद क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत डलने वाले 27.48 लाख कीमत के 143 पाइप बीते माह हुए थे चोरी

खरगोन

Gopal Joshi

Jul 05, 2025

खरगोन. कसरावद क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत डाली जाने वाली लाइन के पाइप चुराने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 27.48 लाख कीमत के यह पाइप बदमाशों ने बीते माह जून में दो अलग-अलग स्थानों से चुराए। इसमें मास्टरमाइंड योजना का काम करने वाली एक एजेंसी का ठेकेदार ही है। चोरी को अंजाम देने में इटावा यूपी व अलवर राजस्थान का एक शख्स भी शामिल था। यूपी के बदमाश को भोपाल पुलिस अपहरण के एक अन्य मामले में पहले से ढंूढ रही है। उस पर तीस हजार रुपए का इनाम भी है। बदमाशों ने 143 पाइप चुराकर इनका सौंदा मंडीद्वीप में किसी कबाड़ी से कर दिया। लेन-देन को लेकर बात नहीं बनी बदमाशों ने यह पाइप जंगलों में छूपाए। इसके बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने बदमाशों से चोरी में उपयोग की जेसीबी व बोलेरो कार भी जब्त की है।
पाइप चोरी की घटनाएं बीते माह दो जून को हुई थी। पहली शिकायत स्काईलिंक प्रायवेट कंपनी के डिप्टी मैनेजर मनप्रीत ने की। इसमें उन्होंने बताया कि 22 लाख कीमत के 123 पाइप जलखा रोड तितरानिया फाटा से चोरी हुए हैं। जबकि दूसरी एफआईआर डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड कंपनी के असिस्टेन्ट मैनेजर बापूजी ने कराई। उन्होंने बताया जलज्योति गांव में दुर्गेश नामदेव के खेत के पास रखे 5.48 लाख कीमत के 20 पाइप चोरी हुए हैं। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर केस दर्ज किया, बदमाशों की खोजबीन शुरू की।

ठेकेदार ही निकला मास्टर माइंड
बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया पुलिस ने मामले में सबसे पहले इटावा यूपी के ग्राम पिपरोली गडिय़ा निवासी पंकज रामकिशोर परिहार को अभिरक्षा में लिया। उसने बताया यह चोरी स्काईलिंक कंपनी के ठेकेदार चेतन रामस्वरूप गुर्जर निवासी ग्राम श्योपुर जिला जयपुर राजस्थान व मोरध्वज मोतीलाल चौधरी निवासी जटवाड़ा जिला अलवर राजस्थान के साथ मिलकर की। ठेकेदार चेतन के पास जेसीबी है, उसी की मदद से पाइप ट्रकों में लोड किए। पुलिस ने पंकज के साथ चेतन व मोरध्वज को भी गिरफ़्तार किया।

मंडीद्वीप के कबाड़ी से हुआ सौदा, बात नहीं बनी तो जंगलों में छुपाए पाइप
पुलिस ने बताया बदमाशों ने चोरी के पाइपों का सौंदा मंडीद्वीप के किसी कबाड़ी से किया था। लेन-देन को लेकर बात नहीं बनी तो सौंदा कैंसल हो गया। ऐसे में बदमाशों ने चोरी के पाइप जंगलों में खाली कराए। ट्रक कसरावद क्षेत्र से निकले। एक वाहन जामगेट के जंगलों के जाकर खराब हो गया। उसमें भरे 91 पाइप वहीं खाली कर दिए। दूसरे वाहन में रखे 52 पाइप भोपाल होशंगाबाद रोड शाहगंज फाटा ब्रिज के नीचे छुपाए। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर सभी पाइप बरामद किए।

अपहरण मामले में पंकज पर भोपाल पुलिस ने रखा है तीस हजार का इनाम
पुलिस के अनुसार पंकज पर कोनार थाने भोपाल में पहले ही अपहरण का केस दर्ज है। उसने वहां एक व्यापारी का अपहरण किया था। उसे अगवा कर मुरैना ले गया। परिजन से फिरौती में 10 करोड़ रुपए मांगे थे। व्यापारी की पत्नी पंकज को तीस लाख रुपए दे चुकी थी। मामले में जब कोलार पुलिस पंकज को पकडऩे इटावा गई तो उसने पुलिस पर हमला किया। इस मामले में सकरार जिला झांसी में भी उस पर केस दर्ज है। पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए तीस हजार रुपए का इनाम रखा था।

वर्जन…
आरोपियों को भेजा जेल, भोपाल पुलिस को दी सूचना
आरोपियों को चोरी मामले में कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। भोपाल पुलिस को इसकी सूचना दी है। अपहरण व अन्य मामलों में वह कार्रवाई करेंगे। -धर्मराज मीणा, एसपी, खरगोन