नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर रविवार को नगर निगम के अतिक्रमण दल ने शहर के मुख्य मार्ग एवं बाजार में तय सीमा से बहार दुकान लगाने पर कार्रवाई की। निगम ने सब्जी मंडी, शहीद स्मारक, स्टेडियम ग्राउंड, गोलगंज एवं इसके पास के क्षेत्र पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के सामान को दुकान की सीमा में कराया। इसके साथ ही यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हाथ ठेलों को सडक़ से हटाया।