8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समाचार

राजस्थान पत्रिका के पाई के ग्रैंड फिनाले में रही मस्ती की धमाल

राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक प्रकोष्ठ पत्रिका इन एजुकेशन [पाई] के समर कैंप-2025 का ग्रैंड फिनाले शनिवार रात को यादगार रहा। प्रतिभागियों के उभरे हुनर ने शनिवार रात भीलवाड़ा नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में समां बांध दिया। गीत, संगीत व नृत्य की धमाल के बीच एक से बढ़कर एक लाजवाब प्रस्तुति ने शाम को यादगार बनाया।

Google source verification

भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक प्रकोष्ठ पत्रिका इन एजुकेशन [पाई] के समर कैंप-2025 का ग्रैंड फिनाले शनिवार रात को यादगार रहा। प्रतिभागियों के उभरे हुनर ने शनिवार रात भीलवाड़ा नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में समां बांध दिया। गीत, संगीत व नृत्य की धमाल के बीच एक से बढ़कर एक लाजवाब प्रस्तुति ने शाम को यादगार बनाया।

समारोह की शुरुआत रात आठ बजे अतिथि नगर निगम महापौर राकेश पाठक व आयुक्त हेमाराम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। पंडित अशोक व्यास ने मंत्रोच्चार किया। इसके बाद प्रतिभागियों के प्रस्तुति देने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात ग्यारह बजे थमा। समारोह से पूर्व अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

रैंप पर रहा आधुनिक व रजवाड़ी परिधान का संगम

आधुनिक परिधान व रजवाड़ी आन-बान-शान के बीच बच्चों से लेकर युवाओं ने रैंप पर सधे कदमों से जलवा बिखेरा। घूमर नृत्य ने राजस्थानी संस्कृति की झलक पेश की। वेस्टर्न डांस ने अतिथियों व दर्शकों का दिल जीता। हिप-हॉप डांस, गिटार वादन, वेस्टर्न व बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति खास रही। जूडो के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर दिखाए। समर कैंप के दौरान प्रतिभोगियों ने क्या सीखा, इसकी झलक भी दिखाई। बच्चों ने एंकरिंग के जरिए मन मोहा। संस्कृति, राजस्थानी, वेस्टर्न एवं आधुनिकता की झलक मंच पर नजर आई।

श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान

अतिथियों ने फैकल्टीज को सर्टिफिकेट देने के साथ श्रेष्ठ प्रतिभागियों का भी सम्मान किया। संचालन हंसा व्यास ने किया। वरिष्ठ रिपोर्टर नरेन्द्र वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। पत्रिका के एडमिन एवं शिविर प्रभारी विक्रम सिंह गहलोत, मार्केटिंग हैड अमित शर्मा, वितरण हैड हितेन्द्र पाल सिंह समेत पत्रिका टीम ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत में चीफ रिपोर्टर आकाश माथुर ने आभार जताया।

सहयोगी संस्था

आजादनगर के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में 26 मई से 14 जून तक कैंप हुआ। इसमें विभिन्न् विधियों में 40 कोर्स सिखाए गए। शिविर एवं फिनाले में नगर निगम, भीलवाड़ा डेयरी, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, कैलाश सोनी कैलाश एंटरप्राइजेज, डिलाइट फर्नीचर, जानकी काॅर्प का सहयोग रहा।

इनका मिला आतिथ्य

भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध निदेशक बीके पाठक व मार्केटिग हैड त्रिभुवन पाटीदार, कैलाश एंटरप्राइजेज निदेशक एवं भाजपा नेता कैलाश सोनी, डिलाइट फर्नीचर के निदेशक प्रेम अग्रवाल व केशव अग्रवाल, महेश सेवा समिति सचिव राजेन्द्र कचौलिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के निदेशक दिलीप तोषनीवाल व प्रिंसिपल अल्पा सिंह मौजूद रहे।

उपहार स्वरूप मिलेगा बेबी चेयर

डिलाइट फर्नीचर के निदेशक प्रेम अग्रवाल जूनियर किड्स की प्रस्तुति से खासा प्रभावित हुए। उन्होंने सभी जूनियर किड्स ग्रुप के बच्चों को उपहार स्वरूप बेबी चेयर देने की घोषणा की। संबंधित ग्रुप के बच्चों के अभिभावक समर कैंप का कार्ड दिखा कर अपना उपहार डिलाइट फर्नीचर कुंभा सर्किल रोड से प्राप्त कर सकते हैं।

पाई बचपन को बचाने के साथ संवार रहा है….

मोबाइल संस्कृति बचपन छीन रही है, बच्चों को सामाजिक सरोकार एवं कला संस्कृति से दूर करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में राजस्थान पत्रिका का यह कैंप प्रतिभाओं को निखारने एवं आत्म निर्भर बनाने की दिशा में बड़ा मंच साबित हुआ। पत्रिका सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रत्येक अभियान में जनता को नई राह दिखा रहा है। ऐसे में सरकारी महकमों को सतर्क रहना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि भी बखूबी से जनता के प्रति जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मीडिया के स्वरूप में लगातार बदलाव आया है, लेकिन पत्रिका का विश्वास पाठकों में आज भी काबिज है।

राकेश पाठक, महापौर, नगर निगम भीलवाड़ा